Delhi: दिल्ली में 14 हजार लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक बरामद

Delhi रोजमर्रा के खाने-पीने के सामान को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली और एक्सपायर्ड फूड आइटम बनाने व बाजार में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब 14 हजार लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक, भारी मात्रा में एक्सपायर्ड फूड आइटम, चॉकलेट और बेबी प्रोडक्ट बरामद किए हैं। इस मामले में दिल्ली-एनसीआर से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

काफी समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दिल्ली व आसपास के इलाकों में बेहद सस्ते दामों पर संदिग्ध क्वालिटी के फूड आइटम सप्लाई किए जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई और संदिग्ध फैक्ट्री पर दबिश दी। अंदर का नजारा देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स रखी थीं। जांच में सामने आया कि इनकी एक्सपायरी डेट हटाकर मशीनों से नई तारीख प्रिंट की जा रही थी। इतना ही नहीं, फर्जी बारकोड तैयार कर बोतलों और कैनों पर चिपकाए जा रहे थे, ताकि सामान असली दिखाई दे और आसानी से बाजार में बेचा जा सके। कुछ महीने पहले भी दिल्ली में छापेमारी के दौरान ऐसी ही दो फैक्ट्रियों का खुलासा हुआ था, जहां नकली टूथपेस्ट, ईनो और अन्य दैनिक उपयोग के सामान तैयार किए जाते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों फैक्ट्रियों को सील कर दिया है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *