Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेशवासियों को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती “किसान दिवस” की बधाई देते हुए कहा कि ‘‘चौधरी साहब का संपूर्ण जीवन गांव, गरीब, शोषित, वंचित और किसान बंधुओं की समृद्धि के लिए समर्पित रहा’’। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”
उन्होंने कहा, “अन्नदाता किसानों और प्रदेश वासियों को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक बधाई।” योगी ने कहा, “चौधरी साहब का संपूर्ण जीवन गांव, गरीब, शोषित, वंचित और किसान बंधुओं की समृद्धि के लिए समर्पित रहा।” उन्होंने कहा कि “डबल इंजन सरकार’’ चौधरी चरण सिंह की प्रेरणा से किसान साथियों के हितों के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य कर रही है।”
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, “अन्नदाता के कल्याण के प्रति समर्पित, किसानों के सच्चे मसीहा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”
उन्होंने इस अवसर पर समस्त देशवासियों को किसान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार किसानों के सम्मान, समृद्धि और सशक्तीकरण के लिए निरंतर और पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है ताकि अन्नदाता का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हो।”
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर कहा, “किसानों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहने वाले, देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन!” मौर्य ने पोस्ट में कहा, “कृषक कल्याण, सामाजिक न्याय और ग्रामीण भारत के सशक्तीकरण के प्रति उनका दूरदर्शी नेतृत्व राष्ट्रनिर्माण की अमूल्य धरोहर है। देश व प्रदेश के समस्त अन्नदाताओं को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”
उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी पोस्ट में कहा, “किसानों के कल्याण हेतु आजीवन समर्पित रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। प्रदेश के समस्त अन्नदाता किसान भाइयों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”