Jammu Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला सोमवार को माता वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा से वंदे भारत रेलगाड़ी से श्रीनगर के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला कटरा पहुंचे, जहां से उन्होंने वंदे भारत रेलगाड़ी से श्रीनगर के लिए प्रस्थान किया।
उन्होंने कहा कि कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क से घाटी को बहुत लाभ हुआ है क्योंकि इससे यहां के लोगों को हर मौसम में आवागमन की सुविधा मिल गई है। अब्दुल्ला ने कहा, “रेलगाड़ी से बहुत लाभ हुआ है। चाहे उड़ानें बंद हों या सड़कें बंद हों, रेलगाड़ी चलती रहेगी। इससे लोगों की परेशानियां कम होंगी।”
उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों के लिए हिमपात वरदान साबित हुआ है क्योंकि इसकी बहुत जरूरत थी। उन्होंने आगे कहा, “इससे कुछ समस्याओं में राहत मिली है। हम और अधिक बर्फबारी की प्रार्थना करते हैं क्योंकि ये हमारे लिए फायदेमंद होगी।”