Kiara Advani बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने रविवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का पहला पोस्ट शेयर किया। यश स्टारर ये फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन “मूथॉन” और “लायर्स डाइस” के लिए मशहूर गीतू मोहनदास ने किया है। जबकि बीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने इसे प्रोड्यूस किया है।
34 साल की कियारा पर्दे पर फिल्म ‘वॉर 2′ में नजर आईं थी। अपनी नई फिल्म में कियारा नादिया का किरदार निभाएंगी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म को पहला पोस्ट शेयर करते हुए अपना लुक जारी किया, जिसमें वो स्टेज पर ऑफ-शोल्डर वेलवेट गाउन पहने नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- “पेश है कियारा आडवाणी नादिया के रूप में – ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ #TOXIC #TOXICTheMovie।”
‘टॉक्सिक’ भारत की पहली फिल्म है, जिसे एक साथ अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में शूट किया गया है। ये कन्नड़ फिल्म, सुपरहिट फ्रेंचाइजी “केजीएफ: चैप्टर 2” (2022) की रिलीज के बाद यश का पहला प्रोजेक्ट है। कियारा आडवाणी की फिल्म “वॉर 2” का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अहम किरदार में थे। ये 2019 में रिलीज हुई “वॉर” का सीक्वल था।