Air India Flight दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI887 को टेकऑफ के कुछ ही देर बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा. उड़ान के दौरान विमान के दाहिने इंजन में तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके बाद पायलट ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत एयर टर्नबैक का फैसला लिया. विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री व क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं. एयर इंडिया की VT-ALS ऑपरेटिंग फ्लाइट AI887 ने दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. टेकऑफ के बाद जब फ्लैप्स रिट्रैक किए जा रहे थे, उसी दौरान फ्लाइट क्रू ने इंजन नंबर 2 यानी दाहिने इंजन में ऑयल प्रेशर कम होते हुए देखा. कुछ ही देर में इंजन ऑयल प्रेशर पूरी तरह जीरो हो गया. इसके बाद पायलट ने कोई जोखिम न लेते हुए विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया.
फ्लाइट AI887 ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को विमान से उतार लिया गया. एयर इंडिया की ग्राउंड टीम ने यात्रियों को तुरंत सहायता दी और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की गई. एयर इंडिया की तरफ से बताया गया है कि विमान की जांच और जरूरी रेक्टिफिकेशन का काम अभी जारी है. पिछले रिकॉर्ड्स की समीक्षा में इंजन ऑयल कंजम्प्शन को लेकर कोई असामान्यता सामने नहीं आई है. इसके बावजूद, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी तकनीकी जांच की जा रही है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट AI887 के क्रू ने टेकऑफ के कुछ देर बाद तकनीकी समस्या के कारण स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया. विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री व क्रू सुरक्षित हैं. इस असुविधा के लिए हमें खेद है. विमान की जरूरी जांच की जा रही है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. एयर इंडिया में यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.”