BJP: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने नई जिम्मेदारी संभालने के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन जी से मुलाकात की। उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि उनका संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव हमारी पार्टी के लिए बहुमूल्य साबित होगा क्योंकि हम सभी मिलकर जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे।’’
नबीन (45) को 14 दिसंबर को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।