Ikkis: फिल्म ‘इक्कीस’ अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी, फिल्म का ट्रेलर पहले भी आ चुका है, आज इसका फाइनल ट्रेलर जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, फिल्म भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है।
ट्रेलर में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को देखकर अच्छा लगता है। धर्मेंद्र ने अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका निभाई है। 2 मिनट 11 सेकंड के ट्रेलर में भी उनकी काफी झलक दिखती है। इसके अलावा ट्रेलर में फिल्म की बाकी कास्ट भी नजर आती है। इसमें जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर नजर आते हैं।
फिल्म ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। यह बड़े पर्दे पर उनकी डेब्यू फिल्म है। अगस्त्य फिल्म में सेना के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में हैं। ट्रेलर में धर्मेंद्र को देखकर अच्छा लगता है। ट्रेलर में फिल्म के बाकी सितारे- जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आते हैं।
The final trailer is here.
This New Year, gift yourself courage.
Witness the true story of the youngest Param Vir Chakra awardee, a hero who was only 21 and became eternal – Second Lt. Arun Khetarpal. 🫡#IkkisFinalTrailer out now
🔗 – https://t.co/wMgjmY0ysq… pic.twitter.com/rtsjpzLofd— Maddockfilms (@MaddockFilms) December 19, 2025