Dehradun AQI: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वायु प्रदूषण लगातार सेहत के लिए हानिकारक हो रहा है । आलम यह है कि देहरादून का एक्यूआई 290 के पार पहुंच गया है। उधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरा छाने से मैदानी इलाकों की आबोहवा और भी खराब हो सकती है।
अपनी स्वच्छ आबोहवा के लिए पहचान रखने वाला देहरादून की वायु आजकल बेहद खराब हो गईं है। बुधवार को इस साल का सबसे प्रदूषित दिन रहा है ।उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक में मंगलवार का एक्यूआई 299 दर्ज किया गया। पीएम 2.5 का स्तर 119.83 और पीएम 10 का स्तर 134.11 दर्ज किया गया। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून का एक्यूआई 294 दर्ज किया गया। सीपीसीबी ने भी प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम 2.5 और पीएम 10 का बढ़ा हुआ स्तर माना है। मंगलवार को काशीपुर का एक्यूआई 128 और ऋषिकेश का 85 दर्ज किया गया था । जो सेहद के लिए बेहद अस्वस्थ है ।
पर्यावरणविद् डॉ विजय श्रीधर के अनुसार काशीपुर और ऋषिकेश से देहरादून की स्थिति बेहद खराब है । जिसका कारण मौसम में बदलाव और हवा में स्थिरता है। जिससे रात के समय फाइन पार्टिकुलर मैटर (PM 2.5) बढ़ जा रहा है , जिसके कारण देहरादून में ए क्यूं आई 200 से 300 बीच रहे रहा है । जो बेहद खराब प्रदूषण कैटेगरी में आता है।
डॉ विजय श्रीधर ने कहा प्रदूषण बढ़ने की वजह बारिश ना होना और फाइन पार्टिकुलर मैटर (PM 2.5) बढ़ना है। जिसके कारण उत्तराखंड की आबोहवा बेहद खराब हो गईं है। वही ट्राफिक , बेफिजूल बोनफायर और कूड़ा जलाने से प्रदूषण पर खासा असर पड़ रहा ।
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो बारिश होने या तेज हवाएं चलने से एक्यूआई नीचे आ सकता है, लेकिन अगले एक-दो दिनों तक इसकी ज्यादा संभावना नहीं है. फिलहाल मैदानी क्षेत्रों में आने वाले समय में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसके बाद देहरादून की आबोहवा और भी प्रदूषित होने की संभावना है। अब देखना होगा कि क्या दिल्ली के भांति उत्तराखंड के लोगों को भी प्रदूषण की मार अत्यधिक झेलनी पड़ेगी ।