Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लोग आजकल अपना हर दिन खुश्क मौसम के साथ गुजार रहे हैं। वे जल्द बारिश और बर्फबारी की आस लगाए हैं, शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। ये बुधवार के तापमान के बराबर था।
घाटी में आस-पास के कस्बों में यात्रियों को ले जाने वाले टेंपो ड्राइवरों जैसे दिहाड़ी मजदूरों का कहना है कि घना कोहरा उनकी मुश्किलों को और बढ़ा रहा है। सुबह-सुबह यात्रियों का इंतजार करते कई चालक खुद को सर्द मौसम से बचाने के लिए अलाव तापते हैं और चाय की चुस्कियों का मजा लेते हैं।
कश्मीर घाटी में कठोर सर्दी के सबसे मुश्किल 40 दिनों के दौर चिल्लई कलां की शुरुआत 21 दिसंबर से होनी है। इस दौरान आम तौर पर बर्फबारी और बारिश होती है और मौसम बेहद सर्द रहता है।
मौसम विभाग ने 21 दिसंबर के आसपास कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है। लोग अब आस लगाए हैं कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो और उन्हें खुश्क मौसम से राहत मिले।