Donald Trump: 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसी शख्सियत बने जो लगातार खबरों में रहे और जमकर सुर्खियां बटोरीं। उनके साहसिक और बड़े फैसले लगातार चर्चा में रहे और देश-विदेश में इसका असर दिखा। ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालते ही कई अहम आदेश जारी किए। इनमें कई खास मुद्दे और कार्यकारी आदेश शामिल थे।
ट्रंप ने आप्रवासन को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए। इनमें सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करना, सेना तैनात करना, वीजा नियम कड़े करना, अवैध तरीके से रह रहे लोगों को वापस भेजना और यात्रा प्रतिबंधों का विस्तार करना शामिल था।
व्यापार के मामले में, उन्होंने पारस्परिक शुल्कों का नया सिलसिला शुरू किया और भारत, चीन और मेक्सिको सहित दुनिया भर के देशों पर शुल्क बढ़ा दिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर देश नए व्यापार समझौतों के लिए सहमत हों तो उन्हें लगाए गए शुल्क से थोड़ी राहत मिल सकती है।
जब दूसरे देशों के नेता इस पर नजर रख रहे थे और प्रतिक्रिया दे रहे थे तो ट्रंप ने कूटनीति का नया अंदाज दुनिया दुनिया। बचाव किए बिना, कैमरे के सामने वे कई दूसरे नेताओं से उलझते दिखे। व्हाइट हाउस में होने वाली शालीनता भरी बैठकें, सुर्खियां बटोरने वाली झड़पों में तब्दील हो गईं। वे अपने समकक्ष नेताओं की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करने से जरा भी नहीं हिचकिचाए।
ट्रंप ने अपने ओवल ऑफिस में अलग-अलग नेताओं के सामने दुनिया के कई देशों के बीच शांति कायम करने के दावे कर खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने कम से कम आठ संघर्षों को खत्म करने का श्रेय लिया और नोबेल शांति पुरस्कार देने की बार-बार मांग की। कुछ लोग इससे सहमत दिखे तो कई ने इसका विरोध किया। लेकिन चाहे आप ने खुशी जताई हो या फिर मजाक उड़ाया हो, ट्रंप पूरे साल सुर्खियों में छाए रहे।