Border 2: ‘हिम्मत है तो आ.. यहां खड़ा है हिंदुस्तान’, ‘बॉर्डर 2’ का टीजर हुआ रिलीज

Border 2: फैंस का इंतजार खत्म हुआ, सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में एक्शन और इमोशन के साथ शौर्य की गाथा देखने को मिलती है।टीजर की शुरुआत सनी देओल के वॉइस ओवर से होती है, जिसमें वो कहते हैं, ‘तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से, समंदर से.. सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे। जो आंखों में आंखें डालकर सीना ठोककर कहेगा हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान।’

इसके बाद टीजर में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दिखाया गया जाता है, शकरगढ़ सेक्टर में धमाका होता है और वहां वरुण धवन के किरदार को दिखाया जाता। फिर अगला धमाका श्रीनगर आईएएफ बेस पर होता है, जहां दिलजीत दोसांझ घायल अवस्था में दिखते हैं। फिर अगली झलक नॉर्थ अरेबियन सी की दिखती है, जहां अहान शेट्टी घायल नजर आते हैं। इसके बाद एंट्री होती है सनी देओल की, जो मिसाइल गन चलाते नजर आते हैं।

2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर को देखकर ये पता चलता है कि फिल्म में वरुण धवन भारतीय थल सेना के जवान के किरदार में नजर आएंगे। जबकि दिलजीत दोसांझ वायु सेना और अहान शेट्टी नेवी के जवान की भूमिका में दिखाई देंगे। जबकि सनी देओल ‘बॉर्डर’ जैसे किरदार में ही दिखाई देते हैं। टीजर देखकर मालूम पड़ता है कि इन चारों की कहानी फिल्म में देखने को मिलेगी।

टीजर में चारों किरदारों की बैक स्टोरी भी देखने को मिलती है। जिसमें सनी देओल के साथ मोना सिंह, दिलजीत दोसांझ के साथ सोनम बाजवा, वरुण धवन के साथ मेधा राना और अहान शेट्टी के साथ आन्या सिंह नजर आती हैं। टीजर में सबकुछ परोसने का प्रयास किया गया है। युद्ध के सीन भी नजर आते हैं, रोमांस की भी झलक दिखती है और जवान जश्न मनाते भी नजर आते हैं।

बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सेकेंड पार्ट है। जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। सनी देओल पहले पार्ट का भी हिस्सा थे। वो ‘बॉर्डर 2’ का भी हिस्सा हैं। लेकिन उनके अलावा फिल्म की पूरी कास्ट नई है। गणतंत्र दिवस के करीब 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *