Justin Bieber Health Update: जस्टिन बीबर की सेहत में हो रहा सुधार

फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की सेहत में सुधार हो रहा है। जस्टिन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। उन्होंने बताया कि वो पहले से काफी बेहतर फील कर रहे हैं। जस्टिन ने कहा कि इस हॉरिफिक सिचुएशन में उनके विश्वास ने उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाए रखा है और जल्द यह तूफान भी गुजर जाएगा। दरअसल जस्टिन ने 10 जून को अपनी बीमारी के बारे में बताया था, “मुझे रैमसे हंट सिंड्रोम है। यह एक वायरस अटैक है जिसकी वजह से मेरे आधे फेस पर पैरालिसिस हो गया है। मैं अपने चेहरे के इस हिस्से से स्माइल भी नहीं कर सकता। इस साइड वाली नोस्ट्रिल भी मूव नहीं हो रही है। मेरे फेस की यह साइड पूरी तरह से पैरालाइज हो चुकी है।
बता दें कि जस्टिन का अक्टूबर 2022 में भारत में कॉन्सर्ट था। जस्टिन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले थे। लेकिन फेशियल पैरालिसिस की वजह से सिंगर ने अपने सभी शोज को कैंसिल कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैं शारीरिक रूप से शोज कर पाने में असमर्थ हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *