Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया, बल्देव थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से सात बसें और तीन कारों की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई और 25 लोग घायल हैं। मौके पर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ।
एसएसपी के मुताबिक हादसे के बाद कुछ वाहनों में आग भी लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ वाहन पूरी तरह से खाक हो गए। घायलों को बल्देव अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।
हादसे में अब तक 4 लोगों की जलकर मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एक चश्मदीद के अनुसार, करीब 20 एंबुलेंस की मदद से लगभग 150 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही DM और SSP समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF की टीमें आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और राहत कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर अफसोस जाहिर करते हुए मारे गए लोगों के परिवारवालों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा “मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”