Tanya Mittal: ‘बिग बॉस 19’ फेम तान्या मित्तल पर बड़ा आरोप, स्टाइलिस्ट ने कहा- न पेमेंट किया, न कपड़े लौटाए

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 का फिनाले खत्म होते ही शो की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल विवादों में घिर गई हैं, उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने तनिया पर गंभीर आरोप लगाया है कि तान्या ने न तो उनके कपड़ों का भुगतान किया और न ही शूट के लिए लिए गए आउटफिट्स वापस लौटाए। इसके साथ ही रिद्धिमा ने दावा किया है कि तान्या और उनकी टीम ने डिजाइनर्स और स्टाइलिस्ट्स के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।

रिद्धिमा शर्मा ने आरोप लगाया कि तनिया ने न तो “पेमेंट क्लियर की है न ही, कपड़े वापस किए है ” रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए साफ तौर पर कहा कि तान्या ने “पेमेंट क्लियर नहीं किया” और “पहने हुए कपड़े वापस भी नहीं किए।”

अपने नोट में रिद्धिमा ने लिखा “तान्या की टीम ने मेरे साथ और बाकी डिजाइनर्स के साथ गलत व्यवहार भी किया। हमने जितनी बार भी फॉलो-अप किया, हमें उल्टा एटीट्यूड दिखाया गया।”

रिद्धिमा ने अपने दावों के समर्थन में कुछ वीडियो और स्टोरीज भी साझा कीं, उन्होंने कहा “मैंने हमेशा तान्या को सपोर्ट किया, लेकिन अब मुझे यह बर्ताव मिल रहा है” स्टाइलिस्ट ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि वे शुरू से ही तान्या को सपोर्ट करती आई हैं। उन्होंने लिखा— “मैंने हर इंटरव्यू में तान्या को सपोर्ट किया है।

आप मेरे इंटरव्यू, रिकॉर्ड किए गए बाइट्स, सेलिब्रिटी वोटिंग वीडियो और सपोर्टिंग वीडियोज देख सकते हैं। यहां तक कि तान्या के अपने इंटरव्यू में भी मैं उनके पक्ष में खड़ी थी। वही कपड़े हमसे सोर्स करवाकर अब हमें ही एटीट्यूड दिखाया जा रहा है।” इस विवाद पर तान्या मित्तल या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से चर्चा में है, और कई यूजर्स दोनों पक्षों के बयान सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *