Kedarnath Dham: 200 मजदूर कर रहे केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य

Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद एक ओर केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है तो वहीं हिमालय क्षेत्र की शांत वादियों में भारी ठंड के बीच यहाँ पुनर्निर्माण का कार्य लगातार जारी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण के कार्यो में केदारनाथ धाम में ट्रैक रूट, विभागीय आवास, एचटीटीपी, मंदाकिनी सरस्वती नदी संगम का सौन्दर्यीकरण, केदारनाथ मंदिर के पीछ शिव उद्यान पार्क, शौचालयों का निर्माण कार्यों को सम्पादित करने में 50 से अधिक मजदूर लगे हैं। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि को सिंह की जा रही है कि बर्फबारी से पूर्व केदारनाथ में अधिक से अधिक कार्यों को हम पूर्ण करे। करीब दिसम्बर के पूरे माह पुनर्निर्माण के कार्य जारी रहेंगे।

वर्ष 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए पुराने गरूड़ चट्टी पैदल रास्ते को भी पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमें 150 मजदूर कार्य कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि 2026 यात्रा के आखिरी तक यह मार्ग बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा इस मार्ग के बनने से घोडे खच्चरों का अलग और पैदलयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का मार्ग अलग हो जायेगा, जिससे केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *