नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है। उत्तराखंड कांग्रेस के नेता भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बने हैं। सोमवार को राजधानी देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में देहरादून ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
सोमवार को कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर पहुंच गए और उन्होंने यहां धरना शुरू किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा केंद्र सरकार चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश कर रही है जो भी आरोप राहुल गांधी पर लगे हैं वह पूरी तरीके से बेबुनियाद हैं। कांग्रेस नेताओं के आरोप हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआइ जैसी जांच एजेंसियों के जरिए अपने विरोधियों पर शिकंजा कसाना चाहती है। राहुल गांधी पूरे देश में घूम-घूमकर पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हमलावर हैं। इस वजह से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अध्यक्ष सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा ।