Australia: ऑस्ट्रेलिया में किशोरों के लिए सोशल मीडिया को बैन कर दिया गया है। ये नियम देश में 10 दिसंबर से लागू होगा।
ऑस्ट्रेलिया ऐसा पहला देश है जो किशोरों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंधित करने जा रहा है। नए नियम के मुताबिक 16 साल से कम उम्र के किशोरों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, एक्स और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म चलाने की इजाजत नहीं होगी।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार का मकसद बच्चों को ऑनलाइन उत्पीड़न और मानसिक सेहत से जुड़े नुकसान से बचाना है।
ऑस्ट्रेलिया में ये कानून एक साल पहले पास हुआ था और अब इसे लागू किया जा रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आयु-सत्यापन करने का समय मिल गया है।
इस बैन को लागू करने की कानूनी जिम्मेदारी सरकार ने माता-पिता या बच्चों को नहीं बल्कि प्लेटफॉर्म्स को दी है। उन्हें आयु-सत्यापन तकनीक का इस्तेमाल करना होगा।सभी किशोरों के अकाउंट को हटाना होगा। इसका पालन न करने पर तीन करोड़ 30 लाख रुपये डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है।
हालांकि कंपनियों ने इसे पहले ही लागू करना शुरू कर दिया है। लेकिन उनका कहना है कि ये योजना जल्दबाजी में बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इससे किशोर अनियमित ऐप्स या फर्जी खातों की ओर जा सकते हैं।
वहीं, समर्थकों का कहना है कि सोशल मीडिया के हानिकारक असर को नजरअंदाज करना अब कोई विकल्प नहीं है।
12081422