Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर में चेहरे के आंशिक लकवा मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। डॉक्टरों ने इस चिंताजनक ट्रेंड की जानकारी दी। उन्होंने इसकी वजह शहर के तापमान में अचानक गिरावट और सर्द हवा के संपर्क में आना बताया। ज्यादातर मरीज 18 से 45 साल के हैं। ये वो लोग हैं, जो लंबे समय तक खुली हवा में रहते हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक ये बीमारी जानलेवा तो नहीं, लेकिन सही समय पर इलाज न कराने से स्थायी विकार हो सकता है। इस बीमारी से बचने के लिए डॉक्टरों ने लोगों से ठंडी हवा के सीधे संपर्क से बचने और चेहरे पर थोड़ी भी जकड़न महसूस करने पर फौरन उपचार कराने की सलाह दी है।