Bihar: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 41वां पटना पुस्तक मेला शुरू हुआ, इस साल मेले की थीम ‘वेलनेस – अ वे ऑफ लाइफ’ रखी गई है। इसका मकसद रोजमर्रा की जिंदगी में संतुलन, सेहत और सद्भाव पर जोर देना है।
आयोजकों के मुताबिक इस बार मेले में करीब ढाई सौ प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं। लिहाजा पुस्तक प्रेमियों के पास अलग-अलग विषयों और भाषाओं के विकल्प के अलावा इंटरेक्टिव सेशन्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लेखकों व साहित्य प्रेमियों से रूबरू होने का मौका भी होगा।
पुस्तक मेला पांच से 16 दिसंबर तक चलेगा। यानी करीब दो हफ्ते तक पटना में किताबों और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना रहेगा, 12 दिन चलने वाले मेले का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।
पटना पुस्तक मेला आयोजक अमित झा ने बताया कि “इस बार मेले की थीम जो है, ‘वेलनेस: अ वे ऑफर लाइफ’ है। जहां तक प्रकाशकों की बात है, करीब ढाई सौ प्रकाशक यहां पे शिरकत कर रहे हैं और किताबें हर तरह की हैं। बच्चों की किताबें हैं। साहित्य की किताबें हैं। कम्पिटिटिव बुक्स हैं। मेडिकल बुक्स हैं।
हर तरह की किताबें हैं। और जो सबसे खास पटना पुस्तक मेले का है कि जो उसका सांस्कृतिक पक्ष, जो तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्यिक कार्यक्रम किए जाते हैं, उनसे पूरा रंगा रहेगा। 300 से ज्यादा कार्यक्रम हर दिन, 12 दिनों के लिए लगातार होते रहेंगे।”