Delhi Blast: फरीदाबाद नगर निगम (एमसीएफ) ने दिल्ली विस्फोट के आरोपी डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन सईद को कथित तौर पर रसायन बेचने वाली दो दुकानों को सील कर दिया, यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की सलाह पर उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोक चंद द्वारा गठित की गई समिति के अनुरोध के तहत यह कार्रवाई की गई।
अधिकारी ने बताया कि समिति ने मामले की जांच की और एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी को पत्र लिखकर दुकानों को सील किए जाने का अनुरोध किया।
जोशी ने कहा, ‘‘एसडीएम से पत्र मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।’’ इससे पहले, कथित आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद, एनआईए ने फरीदाबाद के एनआईटी नेहरू ग्राउंड स्थित बीआर साइंटिफिक एंड केमिकल्स और पॉल केमिकल्स की दुकानों पर छापा मारा था और दोनों फर्मों द्वारा बेचे गए रसायनों के विवरण जांचे थे।
पुलिस के अनुसार, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन ने इन दुकानों से विस्फोटक बनाने के लिए रसायन खरीदे थे। एनआईए पिछले सप्ताह डॉ. शाहीन को रसायन की दुकान पर भी ले गई थी और दुकानदार के सामने उससे पूछताछ की थी।
दुकानदार ने बताया कि सैकड़ों लोग खरीदारी करने आते हैं और वह सभी के चेहरे याद नहीं रख सकता। इसके बाद जांच अधिकारी रिकॉर्ड रजिस्टर अपने साथ ले गए और बाद में एसडीएम को जांच के लिए एक समिति बनाने की सलाह दी।
पुलिस के अनुसार, समिति ने पाया कि दुकानों में अनुमति से अधिक मात्रा में सामान रखा गया था और उन्होंने अपने व्यापार लाइसेंस का भी दुरुपयोग किया था। जांच में यह भी पता चला कि दुकानदार बिना लाइसेंस के रसायन बेच रहे थे और रसायनों के खरीदारों का विवरण भी नहीं रखते थे।