Yuvraj Singh: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने टकीला ब्रांड फिनो को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया।
इस अवसर पर पूर्व भारतीय स्टार सुरेश रैना, 1983 विश्व कप विजेता मदन लाल और अतुल वासन भी मौजूद थे।
2011 विश्व कप के हीरो युवराज, फिनो के सह-संस्थापक हैं, जिसने बुधवार को भारतीय बाजार में औपचारिक रूप से पदार्पण किया।
लॉन्च के अवसर पर युवराज ने कहा, “पंजाबी में कहें तो फिनो का मतलब है ‘कभी हार न मानना’ – कभी हार न मानना। फिनो का यही मतलब है: लचीलापन, धैर्य और दृढ़ संकल्प। और यही मैंने हमेशा अपनाने की कोशिश की है।”