Palash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अचानक पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पहले स्मृति के पिता की तबीयत की बातें सामने आईं, फिर पलाश को लेकर कुछ आरोपों की चर्चा हुई। इन सबके बीच अब एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने इस मामले को फिर सुर्खियों में ला दिया है।
वायरल फोटो में पलाश मुच्छल प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दिखाई दे रहे हैं। वे भीड़ में सबसे आगे बैठे नजर आ रहे हैं। मास्क के बावजूद उनके चेहरे पर थकान और उदासी साफ दिखाई देती है। बताया जा रहा है कि वे 2 दिसंबर को महाराज के प्रवचन में पहुंचे थे, जहां उनके साथ उनकी मां और बॉडीगार्ड भी मौजूद थे।
फैंस सोशल मीडिया पर अनुमान लगा रहे हैं कि पलाश शायद अपने मुश्किल दौर में मानसिक शांति या आध्यात्मिक सहारा तलाश रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन इसने लोगों के मन में नए सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं। मेहंदी और हल्दी की रस्में हो चुकी थीं। मगर, शादी से चंद घंटे पहले अचानक स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और शादी पोस्टपोन हो गई। इसके बाद पलाश मुछाल की भी तबीयत बिगड़ गई, वे भी अस्पताल में भर्ती रहे। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।
यह तस्वीर प्रेमानंद महाराज के 02 दिसंबर के सत्संग की है। वायरल फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह शख्स पलाश मुछाल हैं। वे चेहरे पर मास्क लगाए सत्संग में बैठे हैं।
प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे Palash Muchhal..#PalashMuchhal #PremanandMaharaj #SmritiMandhana #wedding pic.twitter.com/BiBgsYpoor
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) December 3, 2025