Rupees: भारतीय रुपये को तगड़ा झटका लगा है, 1 डॉलर का भाव पहली बार ₹90/$ के पार निकल गया है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में 27 पैसे टूटकर ₹90.14/$ प्रति डॉलर (Dollar vs Rupee) के सर्वकालिक निचले स्तर (Rupee All Time Low) को छू लिया है. अमेरिका के साथ बड़ा व्यापार समझौता फाइनल होने में देरी हो रही है, इसी वजह से भारतीय रुपये में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और ये पहली बार रुपया 90 के अहम स्तर को तोड़कर 90.1175 तक गिर गया है. बुधवार को रुपया 0.3% तक कमजोर हुआ और ये अब तक का सबसे निचला स्तर है.
आरबीआई ने पिछले कुछ हफ्तों में रुपये को बचाने के लिए अधिक हस्तक्षेप नहीं किया, साथ ही विदेशी निवेशक शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं, इन दोनों वजहों से भी रुपया दबाव में है. इससे आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ और बढ़ सकता है क्योंकि आयात महंगा हो जाएगा. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियां, आयात करने वाले और विदेशी निवेशक भारी मात्रा में डॉलर खरीद रहे हैं.
इसी वजह से रुपया लगातार कमजोर पड़ रहा है. ऊपर से कच्चे तेल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं, जिससे निवेशकों का मूड और खराब हो गया. मतलब डॉलर की मांग बहुत तेज है और सप्लाई कम, ऐसे में रुपया गिरता ही जा रहा है. पेट्रोल-डीजल महंगा होने का डर भी बढ़ गया है, जो सीधे हमारी जेब पर असर डालेगा. ये गिरावट सोमवार के बाद और ज़्यादा हो गई है.
सोमवार को ही रुपया 8 पैसे टूटकर 89.53 पर बंद हुआ था. यानी दो-तीन दिन में ही रुपया काफी कमजोर पड़ गया और अब 90 के पार चला गया. मंगलवार को कारोबार खत्म होने तक रुपया 42 पैसे टूटकर 89.95 पर बंद हुआ था.