Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में 21,000 बच्चों के साथ हुए शामिल

Haryana:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में 21 हजार बच्चों के साथ शिरकत की।

योग गुरु स्वामी रामदेव और गीता विद्वान स्वामी ज्ञानानंद भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, “गीता की शिक्षाएं हर घर में मौजूद हैं, इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, योग गुरु स्वामी रामदेव, गीता विद्वान स्वामी ज्ञानानंद और दूसरे संतों को जाता है जिन्होंने इसकी सफलता में योगदान दिया।”

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 21 हजार विद्यार्थियों द्वारा किए गए वैश्विक गीता पाठ के लिए मैं सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ ! धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में श्लोकों के वैश्विक उच्चारण के इस दिव्य अवसर पर उपस्थित गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज एवं योगऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी समेत सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गीता के संदेश के प्रसार में जो सहयोग दिया जा रहा है वो पूजनीय है।

गवान श्री कृष्ण जी द्वारा सर्व मानव जाति के कल्याण के लिए दिया गया यह उपदेश सदैव प्रासंगिक है। गीता का हर श्लोक हमें जीवन जीने की नई प्रेरणा देता है और यह संदेश न केवल भारत बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। इस वैश्विक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का मैं हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *