Haridwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे जहां दयानन्द स्टेडियम गुरुकुल काँगड़ी में बने हेलीपेड पर उनका स्वागत करने के लिए किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
हरिद्वार के किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ाए गए गन्ना मूल्य बढ़ोतरी करने को लेकर उनका आभार जताया और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार को किसान हितैषी बताया, उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य तय करते समय किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा गया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार भविष्य में भी किसानों के हितों में निर्णय लेती रहेगी।
कुंभ 2027 को लेकर प्रतिक्रिया जब मुख्यमंत्री से कुंभ 2027 को लेकर संतों द्वारा उठाए गए सवालों पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ में सभी संतों को जुड़ना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि 2021 का कुंभ कोविड महामारी के कारण प्रभावित हुआ था। इसीलिए, इस बार कुंभ 2027 को ‘दिव्य और भव्य’ रूप में मनाने का फैसला लिया गया है, जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है।
SIR को लेकर विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विरोध केवल विरोध के लिए है, मुख्यमंत्री ने दावा किया कि देश की जनता हर चुनाव में विपक्ष को सबक सिखाती रही है और भविष्य के चुनावों में भी उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।मुख्यमंत्री धामी ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार किसानों और राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।