Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत में सुधार नहीं

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की स्वास्थ्य स्थिति में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने  यह जानकारी दी।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष जिया (80) को सीने में संक्रमण की शिकायत के कारण 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संक्रमण से जिया के हृदय और फेफड़े दोनों प्रभावित हुए थे।

तीन बार प्रधानमंत्री रहीं जिया को चार दिन बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर ‘कोरोनरी केयर यूनिट’ में स्थानांतरित कर दिया गया था, बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने बताया कि जिया की स्वास्थ्य स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।

‘द डेली स्टार’ अखबार ने रिजवी के हवाले से बताया, “चिकित्सकों से हमें पता चला है कि उनकी हालत न तो बिगड़ी है और न ही इसमें कोई खास सुधार हुआ है।”

रिजवी ने बताया कि जिया को इलाज के लिए विदेश ले जाने के बारे में अब तक कोई सलाह नहीं दी गई है।

बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने शनिवार को कहा था कि चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें विदेश में इलाज की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन उनकी वर्तमान शारीरिक अवस्था को देखते हुए विदेश यात्रा मुमकिन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *