AR Rahman: एआर रहमान ने नया गाना ‘जमाल अल एतिहाद’ किया लॉन्च

AR Rahman: मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 54वें राष्ट्रीय दिवस से पहले उसके सम्मान में अपना नया गाना ‘जमाल अल एतिहाद’ पेश किया।

उन्होंने अबू धाबी में आयोजित शेख जायद महोत्सव में इस गाने से पर्दा उठाया। ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रहमान ने जब यह गाना पेश किया, तो पूरा आयोजन स्थल श्रोताओं की तालियों से गूंज उठा। यही नहीं, यूएई सरकार ने रहमान के सम्मान में शानदार आतिशबाजी की, जिसमें आसमान में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के उनके ऑस्कर पुरस्कार विजेता गीत ‘जय हो’ के बोल लिखे दिखाए गए।

रहमान यूएई के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सवों में से एक में इस तरह से सम्मानित किए जाने वाले पहले भारतीय संगीतकार हैं। कार्यक्रम में बुर्जील होल्डिंग्स के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. शमशीर वायलिल, बुर्जील होल्डिंग्स के बोर्ड सदस्य ओमरान अल खूरी और शेख जायद महोत्सव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

रहमान ने कहा, “मुझे भविष्य के लिए यूएई का दृष्टिकोण और सह-अस्तित्व के प्रति उसकी प्रतिबद्धता सबसे खूबसूरत चीज लगती है। जब डॉ. शमशीर मेरे पास आए और कहा कि वह यह गीत यूएई को देना चाहते हैं, तो मुझे लगा कि उनका इरादा बहुत नेक है।”

उन्होंने कहा, “इस देश में हर तरह के लोग हैं, वे जो यहां काम करते हैं और वे जो इसे वो जगह बनाते हैं, जो यह है। यह इतना विविधतापूर्ण देश है, संस्कृतियों और दर्शनों का एक संगम है, जो प्रेम, गौरव और प्रगति के साथ सह-अस्तित्व में है। यह गीत सभी का जश्न मनाने के लिए है। जमाल का अर्थ है सुंदर और ईश्वर को सुंदरता से प्रेम है। इसीलिए इसे ‘जमाल’, ‘आशा का गीत’ शीर्षक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *