Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे घरवालों में फिनाले में पहुंचने की होड़ लगी हुई है। पिसोड के मेकर्स के जारी प्रोमो में फरहाना और मालती के बीच इस्तेमाल किए गए टिशू को लेकर झगड़ा हो गया, जिससे दोनों के बीच जमकर बहस हुई।
प्रोमो में फरहाना कहती है कि मालती ने लापरवाही से इस्तेमाल किए गए टिशू टेबल पर छोड़ दिए। जैसे ही मालती उन्हें हटाने के लिए पास आती है, फरहाना जानबूझकर टेबल पर अपने पैर रख देती है, जो एक उकसाने वाली हरकत लगती है। बदले में, मालती फरहाना के पैर पर लात मारती है और टेबल हिला देती है, जिससे दोनों के बीच बुरी तरह बहस हो जाती है।
फरहाना ने पलटवार करते हुए कहा, “ऐसे ही लात मारके तुझे बाहर निकाल दूंगी यहां से।” गुस्साई मालती ने कहा, “जो भी सड़क पर रहते हैं, वो भी तेरे से अच्छे होते हैं। तू पता नहीं यहां कर क्या रही है। फरहाना ने जवाब दिया, “तू तो उनसे भी गिरी हुई है।
इस बीच, टिकट टू फिनाले टास्क ने घर के अंदर के माहौल को काफी बदल दिया है।
Tomorrow’s promo: It’s Malti Chahar vs Farrhana Bhatt AGAINNN! 🔥
Did Malti actually KICK Farrhana’s leg?pic.twitter.com/gFIIiFUjt3
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 27, 2025
गौरव खन्ना टास्क जीतकर सीजन के पहले फाइनलिस्ट और आखिरी कैप्टन बन गए, लेकिन प्रणित मोरे और अशनूर कौर के साथ उनका रिश्ता कमजोर होता दिख रहा है।
बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे आता है और इसकी शुरुआती स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से उपलब्ध है।