Bareilly: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बरेली में 469 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, अधिकारियों ने बताया कि अगले दो दिनों में 1,000 जोड़ों की शादी होने की उम्मीद है।
समारोह में करीब 97 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया, जबकि 372 हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रों के साथ पवित्र अग्नि के चारों ओर सात फेरे लिए, विवाह स्थल को फूलों और रंग-बिरंगे कपड़ों से खूबसूरती से सजाया गया, पंडाल भी लगाए गए।
हिंदू शादियों के लिए 300 से ज्यादा वेदियों का इंतज़ाम किया गया था, जो आचार्यों की देखरेख में हुईं। मुस्लिम जोड़ों का निकाह काजी ने कराया। हर वेदियों पर स्टाफ तैनात किया गया था ताकि ये पक्का हो सके कि किसी भी जोड़े को कोई दिक्कत न हो।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि ये योजना पैसे की तंगी से जूझ रहे परिवारों के लिए बहुत मददगार है।
उन्होंने बताया कि सरकार हर जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च करती है। लड़की के नाम पर साठ हज़ार रुपये नकद दिए जाते हैं, जोड़े को उनके नए घर के लिए 35 हजार रुपये का घरेलू सामान दिया जाता है और 15 हजार रुपये शादी की व्यवस्था जैसे टेंट, खाना और दूसरी जरूरी चीजों पर खर्च किए जाते हैं।