PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण गोवा के श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान श्रीराम की 77 फुट ऊंची कांस्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
माना जा रहा है कि ये दुनिया में भगवान श्रीराम की सबसे ऊंची मूर्ति होगी। इसे गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का डिजाइन तैयार करने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने ही बनाया है।
मठ परंपरा के 550 साल पूरे होने के मौके पर 27 नवंबर से सात दिसंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, गोवा में मठ परिसर का निर्माण 370 साल पहले कैनाकोना के पार्टागल गांव में किया गया था।
बद्रीनाथ से शुरू हुई एक विशेष श्री राम यात्रा बुधवार को गोवा के कैनाकोना पहुंची, इस खास मौके पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में हर दिन सात हजार से 10 हजार लोगों के मठ परिसर में आने की उम्मीद है।
सदियों से आध्यात्मिक केंद्र के रूप में सेवारत मठ के परिसर का पूरी तरह से नवीनीकरण किया गया है और इसे आधुनिक रूप दिया गया है, प्रधानमंत्री मोदी के लिए मठ परिसर में एक विशेष हेलीपैड बनाया गया है।
श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ के सदस्य श्रीवास कामथ ने बताया कि “अपना ये मठ परंपरा का ये स्थापन होकर 550 साल कंप्लीट हुआ है। उसके सिलसिले में 550 दिन पहले, 550 करोड़ ये जाप करके यहां से ये रथ यात्रा निकली है। अपना 120 सेंटर में उसका जाप चल रहा था, तो गुरु जी ने ये 120 सेंटर के लिए ये रथ यात्रा भेजी थी।”