Delhi: इस वीकेंड से दिल्ली वाले हॉट एयर बैलून पर आसमान में उड़ने का अनुभव ले सकते हैं। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) न बांसेरा में ट्रायल रन शुरू किया।
उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मीडिया को बताया कि ये सुविधा शनिवार से आम लोगों के लिए खुल जाएगी और टिकट 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति होगी।
वी.के. सक्सेना ने कहा, “मैंने राइड टेस्ट की। मैं खुश और संतुष्ट हूं। सुरक्षा के नजरिए से, बैलून से चार रस्सियां बंधी हैं, हर रस्सी की कैपेसिटी सात टन है। आज हम जमीन से 120 फीट की ऊंचाई पर गए।”
जुलाई में डीडीए ने चार जगहों पर हॉट एयर बैलून राइड कराने के लिए एक प्राइवेट एजेंसी को फाइनल किया था — यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, और सराय काले खां इलाके के पास असिता और बांसेरा में यमुना बैंक के किनारे दो और जगहें हैं।
ट्रिप सात से 12 मिनट की होगी। हर बैलून में चार लोगों के बैठने की क्षमता है।