Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं, ग्रैप के तीसरे चरण के नियम लागू

Delhi AQI:  दिल्ली में सुबह भी जहरीली हवा की घनी धुंध छाई रही, इससे वायु गुणवत्ता लगातार ग्यारहवें दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का कुल AQI 396 रहा।

कई लोगों ने बताया कि खराब हवा से उनकी सेहत पर भी असर पड़ रहा है, कुछ निवासियों का यह भी कहना है कि वायु प्रदूषण ने उनकी दैनिक दिनचर्या को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है।

कपिल, स्थानीय निवासी “प्रदूषण की हालत बहुत खराब है भाई साहब जो है न सुबह घूमना तो नामुमकिन है बेसिकली तो। जबकि में डेली पांच-सात किलोमीटर दौड़ने वाला आदमी हूं। तो डॉक्टर ने कहा है कि अभी थोड़ा सा महीना और रुक जाओ आप क्योंकि सुबह से हम थूकते भी हैं तो इतना काला धुआं निकलता है गले से। तो अपने आप अंदर भी रहकर भी बुरा हाल है जबकि हमने एयर प्यूरीफायर भी लगा रखा है उसके बाद भी स्थिति सुधर नहीं रही है, मतलब कुल मिलाकर।”

इस बीच दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज-3 के तहत एहतियाती उपाय के तौर पर निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने और बाकी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का निर्देश दिया है।

वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के मुताबिक शहर की वायु गुणवत्ता बुधवार तक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *