Cricket World Cup: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टी-20 दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी।
आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दृष्टि कभी विजय में बाधक नहीं होती, संकल्प विजयी बनाता है। प्रथम टी-20 दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य का अभिनंदन एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई!”
उन्होंने कहा, “मां भारती की वीर बेटियों के साहस और संकल्प की रोशनी से आज फिर भारत ने विश्व में अपना परचम लहराया है। शाबाश बेटियों!!” भारत ने रविवार को श्रीलंका के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला टी-20 दृष्टि बाधित महिला विश्व कप का खिताब जीता।
भारत ने पहले गेंदबाजी करने के बाद नेपाल को पांच विकेट पर 114 रन के स्कोर पर रोक दिया और फिर 12 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब जीत लिया। मैच में भारत का दबदबा इतना ज्यादा था कि नेपाली खिलाड़ी अपनी पारी में सिर्फ एक बार ही गेंद को सीमा रेखा के पार कर सकीं।
दृष्टि कभी विजय में बाधक नहीं होती, संकल्प विजयी बनाता है।
प्रथम Blind Women’s T20 World Cup जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य का अभिनंदन एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई!
माँ भारती की वीर बेटियों के साहस और संकल्प की रोशनी से आज फिर भारत ने विश्व में अपना परचम…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2025