Madhuri Dixit: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नई सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में निभाएंगीं सीरियल किलर का किरदार

Madhuri Dixit: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जल्द ही जियोहॉटस्टार की नई थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगीं। ये सीरीज 19 दिसंबर को रिलीज होगी।

सीरीज का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया और निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने कुकुनूर मूवीज के साथ मिलकर किया है। शो की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो बाहर से साधारण और शांत दिखती है, लेकिन उसके अंदर गहरे और चौंकाने वाले राज छिपे हैं।

टीजर में माधुरी साधारण महिला के रूप में सब्जियां काटते हुए दिखाई देती हैं, जबकि बैकग्राउंड में रेडियो पर एक सीरियल किलर के खुलेआम घूमने की चेतावनी दी जा रही होती है।

निर्देशक कुकुनूर ने कहा, “इस रोल के लिए मैंने शुरू से सिर्फ माधुरी को ही सोचा था। ये किरदार उनके अब तक के सभी रोल्स से अलग है और दर्शक उनके बारीक अभिनय से हैरान रह जाएंगे।”

माधुरी दीक्षित ने भी इसे अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार बताया। उन्होंने कहा, “ये रोल बहुत कच्चा और ग्लैमर से दूर है। इसमें इतने सारे ग्रे शेड्स हैं कि आपको लगेगा आप उसे समझते हैं, जब तक कि आप सच नहीं जान लेते। ये किरदार निभाना रोमांचक भी रहा और थोड़ा डरावना भी।”

सीरीज में सिद्धार्थ चंदेकर और प्रियांशु चटर्जी भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *