Ashes Series: मिशेल स्टार्क के असाधारण रिटर्न कैच के बावजूद इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को लंच तक अपनी बढ़त 99 रन तक पहुंचा दी। पर्थ में पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे थे लेकिन दूसरे दिन सुबह केवल दो विकेट गिरे। इनमें से प्रत्येक टीम का एक-एक विकेट शामिल है। इंग्लैंड ने दिन के छठे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 132 रन पर आउट कर पहली पारी में 40 रन की बढ़त ली।
ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 123 रन से आगे बढ़ाई। ब्रायडन कार्स ने नाथन लियोन को आउट करके उसकी पारी का अंत किया। पहली पारी में 172 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने दूसरे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 59 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड का तब खाता भी नहीं खुला था जब स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर ज़ाक क्रॉली का शानदार कैच लिया। इसके बाद बेन डकेट (28) और ओली पोप (24) ने लंच तक आगे कोई विकेट नहीं गिरने दिया।