Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में हुई ठंड की शुरूआत के साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। श्रीनगर सहित घाटी के दूसरे इलाकों में एकाएक ठंड बढ़ने के साथ लोग गर्म कपड़ों में खुद को ढंके नजर आ रहे हैं।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। वहीं अगले महीने की शुरुआत में कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहने की संभावना है।
अधिकारियों ने लोगों को विशेष रूप से सुबह के वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि पूरे सूबे में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।