Lucknow: लखनऊ में 61 साल में पहली बार होगी भारत स्काउट्स एंड गाइड जम्बूरी

Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार से भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी शुरू होगी। इसमें 33 हजार से ज्यादा युवा एक सप्ताह तक भाग लेंगे।

लखनऊ में 61 साल में पहली बार ये विशाल आयोजन हो रहा है। ये भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 75वीं सालगिरह है। जम्बूरी के लिए भारत और एशिया-प्रशांत के प्रतिभागी लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में एकत्र होंगे।

जम्बूरी में कई तरह की गतिविधियां होंगी – साहसिक खेल, रोबोटिक्स से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम। इसके अलावा स्थिरता पर आधारित कार्यक्रम भी होंगे। आयोजकों ने बताया किया कि युवा स्वयंसेवकों के सहयोग से सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर गर्व जताया।

पुरुषों और महिलाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बिस्तरों वाला अस्थायी अस्पताल और चौबीसों घंटे खुली रहने वाली 15 डिस्पेंसरियां बनाई गई हैं। केंद्रीय क्षेत्र, तम्बू आवास और सहायक बुनियादी ढांचे की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अमर बी. छेत्री ने बताया कि “भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का जम्बूरी चार साल में एक बार लगती है। ये जम्बूरी एक विशेष जम्बूरी है, क्योंकि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स अपनी 75वां वर्षगांठ मना रही है। डायमंड जुबली हम सेलेब्रेट कर रहे हैं। यहां पर लगभग 30,000 यूथ, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स पूरे हिंदुस्तान से और साथ-साथ विदेश से बच्चे यहां पर आ रहे हैं। और ये सात दिन की प्रोग्राम है। यहां पर टोटल टेंट सिटी बनाया गया है। सब फैसिलिटीज जम्बूरी स्थल पे है।”

इसके साथ ही कहा कि “यह प्रोग्राम में हमारे एडवेंचर गतिविधियां हैं। डिफरेंट तरह के एडवेंचर एक्टिविटीज हैं। एम्यूजमेंट बेस्ड एक्टिविटीज हैं। इन्टेलिजेंस बेस्ड हैं, जहां पर रोबोटिक होगी। एआई हब चलेगी। सस्टेनेबल डेवलपमेंट के गोल की प्रोग्राम होगी। कम्यूनिटी डेवलपमेंट की प्रोग्राम होगी। भारत सरकार के जितने भी इनिशियेटिव हैं, माई भारत पोर्टल की ओर से, ये सारे इनिशियेटिव यहां पर होंगे। उसके साथ-साथ हमारे जो फोक डांस हैं, लोकनृत्य, एथनिक फैशन शो, जो कल्चर को प्रोमोट करेंगे। जो फैशन शो आजकल करते हैं, लेकिन भारत स्काउट्स एंड गाइड्स कल्चरल फैशन शो कर रही है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *