Do Deewane Seher Mein: सिद्धांत चतुर्वेदी-मृणाल ठाकुर की ‘दो दीवाने सहर में’ इस दिन होगी रिलीज

Do Deewane Seher Mein: सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर अभिनीत आगामी रोमांटिक ड्रामा “दो दीवाने सहर में” 20 फरवरी, 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

रवि उदयवार द्वारा निर्देशित ये फिल्म जी स्टूडियोज और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन बैनर भंसाली प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। “दो दीवाने सहर में” सिद्धांत चतुर्वेदी, शशांक का और मृणाल ठाकुर रोहिणी का किरदार निभा रहीं हैं।

जी स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक टीजर पोस्ट कर इसकी घोषणा की। स्टूडियो ने कैप्शन में लिखा, “दो दिल, एक सहर और एक इंपरफेक्टली परफेक्ट लव स्टोरी! इस वैलेंटाइन डे, इश्क से इश्क हो जाएगा. DoDeewaneSeherMein 20 फरवरी 2026।”

रवि उदयवार और सिद्धांत चतुर्वेदी 2024 की एक्शन थ्रिलर “युधरा” के बाद दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं।

‘खामोशी’, ‘ब्लैक’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी प्रशंसित फिल्मों के निर्देशक भंसाली प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा के साथ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

सिद्धांत चतुर्वेदी को हाल ही में तृप्ति डिमरी के साथ “धड़क 2” में देखा गया था। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित ये फिल्म, 2018 की तमिल फिल्म “पेरीयेरम पेरुमल” का अडपटेशन है।

वहीं, मृणाल ठाकुर हाल ही में “सन ऑफ सरदार 2” में अभिनेता अजय देवगन के साथ दिखी थीं। वे अगली बार हिंदी-तेलुगु प्रोजेक्ट “डकैत” में अदिवी शेष के साथ नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *