Big Boss 19: बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं। हाल ही में जारी हुए प्रोमो में कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे के भाई प्रयाग शो में आते दिख रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत में बिग बॉस प्रणीत से कहते हैं कि वे स्टोर रूम चेक करें। प्रणीत जैसे ही अंदर जाते हैं, वो प्रयाग को देखते हैं और खुशी से उन्हें गले लगाते हैं।
प्रणीत ने अपने भाई से मजाक करते हुए कहा, “तू ये कपड़े कहां से उधार ले आया है?” फिर, जब तान्या मित्तल ये शिकायत करती हैं कि प्रणीत उन्हें अक्सर चिढ़ाते हैं, तो प्रयाग फनी अंदाज में जवाब देते हैं, “वो उसी चीज पर जोक मारता है, जिसकी मार्केट में बहुत वैल्यू है।”
प्रयाग ने फिर से फराहाना को चिढ़ाते हुए कहा, “गौरव तो बोर होने पर जिम जाता है, अश्नूर स्विमिंग करता है, लेकिन फराहाना तो लड़ाई शुरू कर देती है।” ये सुनकर जोर-जोर से हंसते हैं। बिग बॉस 19 हर रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर और जियो सिनेमा पर नौ बजे स्ट्रीम होता है।