IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार सुबह नीलाचल स्थित मां कामाख्या मंदिर में पूजा की। उन्होंने 22 नवंबर से गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में शुरू होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच से पहले मां का आशीर्वाद लिया। उनके साथ टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें बुधवार को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुवाहाटी पहुंच चुकी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में सुबह नौ बजे फिटनेस ड्रिल और नेट प्रैक्टिस से दिन की शुरुआत की। भारतीय टीम दोपहर एक बजे अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचेगी।