SIR Phase II: SIR के दूसरे चरण में 50.25 करोड़ से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित

SIR Phase II: निर्वाचन आयोग ने कहा कि नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 51 करोड़ मतदाताओं में से 50.35 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं।

एसआईआर प्रक्रिया का दूसरा चरण चार नवंबर को गणना के साथ शुरू हुआ और चार दिसंबर तक चलेगा।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 50.35 करोड़ से ज्यादा गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। इनमें से 98.79 प्रतिशत को आंशिक रूप से भरे हुए प्रपत्र प्राप्त हुए हैं।

ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और लक्षद्वीप।

इनमें से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होने हैं।

असम में निर्वाचन आयोग ने सोमवार को मतदाता सूची के ‘विशेष पुनरीक्षण’ की घोषणा की। असम में भी 2026 में चुनाव प्रस्तावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *