Indira Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर इलाहाबाद (वर्तमान प्रयागराज) में 19 नवंबर 1917 को जन्मी इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक (हत्या होने तक) देश की प्रथम और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।
जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी भारत की दूसरी सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री थीं।
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। उन्होंने 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 31 अक्तूबर 1984 तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की। 31 अक्तूबर 1984 को उनका निधन हुआ.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी का साहस, देशभक्ति और नैतिकता उन्हें अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की प्रेरणा देती रहती है। उन्होंने हिंदी में लिखा, मैंने अपनी दादी से भारत के लिए निडर फैसले लेने और हर परिस्थिति में राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा पाई। उनका साहस, देशभक्ति और नैतिकता मुझे अन्याय के खिलाफ दृढ़ रहने की प्रेरणा देती है।