IND vs SA: कोलकाता में ईडन गार्डन्स के टर्निंग पिच पर बेहतरीन स्पिन के सामने भारत की बल्लेबाजी की कमजोरियां एक बार फिर उजागर हुईं, जब भारतीय टीम को पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 30 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 30 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 15 सालों में पहली बार भारतीय टीम को उसके घर में पटखनी दी।
भारतीय टीम 124 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 ओवरों में महज 93 रन पर सिमट गई। कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, जिससे टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं। जडेजा, अक्षर और कुलदीप की तिकड़ी जहां ईडन गार्डन्स पर अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रही, वहीं दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर ने मैच में आठ विकेट लेकर न केवल अपना जलवा दिखाया बल्कि मैच का रूख भी पलट दिया।
वाशिंगटन सुंदर और जडेजा ने एक छोटी साझेदारी करके उम्मीद जरूर जगाईं, लेकिन हार्मर ने जडेजा का विकेट लेकर मैच का रूख बदल दिया। वाशिंगटन जल्द ही एडेन मार्करम की पार्ट-टाइम ऑफ-स्पिन का शिकार हो गए। ध्रुव जुरेल ने शुरुआत में परिपक्वता दिखाई, लेकिन दबाव में वो ज्यादा कुछ अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए।
पंत कभी जम नहीं पाए और एक आसान कैच ने भारत की उम्मीदों को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अक्षर पटेल ने अंत में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। दक्षिण अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा के नाबाद 55 रन की बदौलत स्कोर को 153 रन तक पहुंचाया। कॉर्बिन बॉश के साथ उनकी साझेदारी अहम रही।
रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए, जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट हाथ लगे। लेकिन साउथ अफ्रीका की तरफ से साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। वहीं मार्को जेनसन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट निकाले। एडेन मार्करम ने भी एक विकेट अपने नाम किया।