Rahu Ketu: कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’, जिसमें ‘फुकरे’ की मशहूर जोड़ी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा नजर आएंगे, 16 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और बीएलआईवी ने किया। ये फिल्म लोककथाओं, परिस्थितिजन्य कॉमेडी और हल्की-फुल्की सामाजिक टिप्पणियों का मिश्रण होगी।
फिल्म को फुकरे के लेखक विपुल विग ने निर्देशित और लिखा है। फिल्म में शालिनी पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा पीयूष मिश्रा, चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
जी स्टूडियोज के सीबीओ उमेश कुमार बंसल ने कहा कि ‘राहु केतु’ भारतीय दर्शकों से जुड़ने वाली, पारंपरिक सोच को तोड़ने वाली और कॉमेडी में नया रंग भरने वाली फिल्म है। वहीं, बीलाइव प्रोडक्शंस के निर्माता सूरज सिंह के मुताबिक, विपुल विग का विजन इस कहानी को सही संतुलन के साथ पेश करता है और दर्शकों को एक नया अनुभव देगा।