उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव का नतीजे आ गए हैं। उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। सीएम धामी ने चंपावत का रण 54,121 वोटों से जीतकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत के बाद चंपावत में जश्न शुरू हो गया है। भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगारों के साथ निकले। सड़कों पर जीत की गुलाल उड़ती दिखी। तो मिठाइयां खिलाकर जीत का जशन मनाया जा रहा है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उप चुनाव में बड़ी जीत के बाद क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस भरोसे से हमें चुना है, उसे पूरा करेंगे। इस दौरान बधाई देने आने वालों की बधाई भी स्वीकार करते सीएम धामी दिखाई दिए।
अन्य उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चंपावत विधानसभा सीट पर उप चुनाव में भी भाजपा ने जीत हासिल कर विधानसभा में लगातार तीसरी बार जीत का नया रिकॉर्ड बनाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी भले ही खटीमा से हार गए, लेकिन उन्होंने चंपावत विधानसभा उप चुनाव में इतिहास रच दिया। भारतीय जनता पार्टी न केवल रेकॉर्ड अंतर से जीती, बल्कि कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी की जमानत भी जब्त हो गई। सीएम धामी को कुल 57,268 वोट पड़े हैं, जिसके बाद सीएम धामी इस सीट से सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार बन गए। धामी ने चंपावत का रण 54,121 वोटों के भारी अंतर से जीता। वहीं, निर्मला गहतोड़ी महज 3141 वोट हासिल कर पाईं। इस प्रकार सीएम धामी को छोड़कर तमाम उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई।
चम्पावत सीट पर भाजपा की हैट्रिक
चम्पावत विधानसभा सीट पर अब तक हुए पांच चुनावों में तीन बार भाजपा ने और दो बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर सबसे कम वोटों से हारने और सबसे अधिक वोटों से जीतने का रिकार्ड भी भाजपा प्रत्याशियों के नाम है। इस सीट सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड वर्ष 2017 में भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने बनाया था। उस बार के चुनाव में वे 17,360 वोटों के भारी अंतर से जीते थे। जिसके बाद अब उप चुनाव में सीएम धामी ने 54,121 वोटों से जीत दर्ज कर नया रेकॉर्ड बना दिया। इस जीत के साथ भाजपा भाजपा के नाम चम्पावत विधानसभा में लगातार तीसरी बार जीत का एक और रिकार्ड जुड़ गया है।