Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी में देर रात उत्तम भवन के पास सड़क पर किसी जानवर का सिर मिलने से इलाके में तनाव फैल गया, सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुटने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जिलाधिकारी जी. एस. चौहान ने बताया कि वहां कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। हम जांच कर रहे हैं कि ये वहां कैसे पहुंचीं। उन्होंने बताया, “दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ये भी जांच की जा रही है कि क्या कुत्ता इसे यहां घसीट कर लाया है। हम सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं।”
घटना के बाद हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने नाराजगी जताई और प्रशासन के खिलाफ विरोध किया। उनका कहना था कि किसी ने जानबूझकर ये अवशेष यहां फेंके हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।
एसपी जगदीश चंद्र ने बताया, “उत्तम भवन के पास बरेली रोड पर जानवर का सिर मिलने की सूचना मिली थी। शुरूआती जांच में पता चला है कि एक कुत्ता मांस का टुकड़ा घसीटकर यहां ले आया था।”
उन्होंने कहा, “भीड़ को हटाने की कोशिश की गई, कुछ लोग अब भी मौजूद हैं, उन्हें समझा कर घर भेजा जा रहा है। मांस के प्रकार की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन ये साफ है कि किसी ने जानबूझकर नहीं फेंका।” पुलिस और प्रशासन ने हालात को कंट्रोल में बताया है।