Bigg Boss 19: इस ‘वीकेंड का वार’ में, बिग बॉस 19 में फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी होस्ट के तौर पर मंच पर आए और घर के अंदर माहौल को और गर्मा दिया! इस एपिसोड में सलमान खान की जगह उन्होंने एंट्री ली। इस एपिसोड की सबसे खास बात ये रही कि कॉमेडियन प्रणित मोरे को शो में रोहित को लाइव रोस्ट करने का सुनहरा मौका मिला।
निर्माताओं द्वारा जारी किए गए नवीनतम प्रोमो में, प्रणित ने बिल्कुल वैसा ही किया जैसा उन्होंने सलमान खान और अजय देवगन के साथ अपने कॉमेडी शोज़ में किया है।
उन्होंने मज़ाक में कहा, “रोहित सर इतने टैलेंटेड हैं यार। वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को सूट करते हैं, चलती गाड़ी से कूद जाते हैं, सबसे बड़ा खतरा, ‘दिलवाले में’ 100 करोड़ डाले थे।”
रोहित हँसते हुए उन्हें सही करने से खुद को रोक नहीं पाए, “₹150 करोड़!” प्रणित ने फिल्म निर्माता के पुलिस के प्रति अटूट सम्मान का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “वो अपनी सभी फिल्मों में पुलिस को केंद्र में रखते हैं।”
शो के फॉर्मेट के अनुसार, वीकेंड का वार में एक प्रतियोगी के घर से बेघर होने की उम्मीद है। वर्तमान में डेंजर ज़ोन में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, मालती चाहर, अशनूर कौर और कुनिका सदानंद शामिल हैं। आगामी एपिसोड में निष्कासन का परिणाम घोषित किया जाएगा।
Gharwalon ko lage Rohit Shetty ke style mein SHOCK pic.twitter.com/5TV8kWNXuI
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 16, 2025
बिग बॉस 19 रोजाना कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है और रात 9 बजे जियो सिनेमा पर डिजिटल रूप से स्ट्रीम होता है।