Bihar Election LIVE: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना में बड़ा उलटफेर होते दिख रहा है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. महागठबंधन भी रूझानों में बहुत खराब प्रदर्शन कर रहा है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) गठजोड़ राज्य की 243 सीटों में कई स्थानों पर आगे चल रहा है. राघोपुर विधानसभा से राजद के अब सर्वेसर्वा और महागठबंधन से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव खुद अपनी ही सीट पर बीजेपी के सतीश यादव से कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।
दो सीएम देने वाला सीट-
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा रहा है. यही वह सीट है, जिसने बिहार की राजनीति को दो मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव औऱ राबड़ी देवी दिए हैं. तेजस्वी भी यहीं से जीतकर उपमुख्यमंत्री बने. राघोपुर, यादव बहुल इलाका रहा है और आज भी इस समुदाय का वोट यहां निर्णायक भूमिका निभाता है