Election Result Live: बिहार में रुझानों में BJP सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस से ज्यादा पांच सीटों पर AIMIM आगे

Election Result Live: बिहार के अब तक के रुझानों से तस्वीर लगभग साफ नजर आ रही है, एनडीए के मुकाबले महागठबंधन काफी पीछे है। अब तक के रुझानों में भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिली हैं।

एनडीए 199 सीटों पर आगे-

बिहार में एक बार फिर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर जनता ने भरोसा जताया है। रुझानों में एनडीए गठबंधन 201 सीटों पर आगे है। वहीं महागठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है

इसके साथ ही बिहार में कांग्रेस से ज्यादा AIMIM पांच सीटों पर आगे चल रही है।

जीतन राम मांझी बोले- किसी भी स्थिति में 160 से नीचे नहीं आएंगे

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘ये अप्रत्याशित नहीं है। हमने पहले से ही कहा था। हमने कहा था कि प्रचंड बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। ये कोई नई बात नहीं हुई। हम उसी दिशा में जा रहे हैं। किसी भी स्थिति में हम 160 से नीचे नहीं आएंगे

जदयू समर्थकों ने मिठाई बांटनी शुरू की-

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं। जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा, ‘हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को विजयी बनाया है। हम यहीं होली, दिवाली मनाएंगे।

अब तक के रुझानों को देखकर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जश्न मनाने लगी है। जदयू नेता और कार्यकर्ता मिठाई बांटने लगे हैं। पटाखे फोड़े जा रहे हैं। जदयू नेताओं ने कहा कि 10वीं बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता सब खेल समझ चुकी है। नीतीश कुमार को जनता ने फिर से अपना आशीर्वाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *