Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में राज्य की 243 सीटों में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 186 सीटों पर निर्णायक बढ़त हासिल करने के साथ ही यहां जनता दल (यूनाईटेड) मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और ढोल बजाकर जश्न की शुरुआत कर दी।
शुरुआती दौर में अपने-अपने मोबाइल फोन से चिपके पार्टी कार्यकर्ताओं को जैसे ही निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में राजग को निर्णायक बढ़त मिलते दिखी, वैसे ही पार्टी कार्यालय में उत्सव का माहौल बन गया। निर्वाचन आयोग के दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए 243 सीट में से 186 सीट पर आगे था जबकि महागठबंधन लगभग 46 सीट पर ही बढ़त बनाए हुए था।
एनडीए को करीब दो तिहाई से भी बड़े बहुमत की ओर बढ़ते देख जद(यू) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए और आतिशबाजी की। कुछ कार्यकर्ताओं ने हाथ में नीतीश कुमार का एक बड़ा पोस्टर ले रखा था तो कई सारे कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी का झंडा था।
एक उत्साहित कार्यकर्ता ने एक हिंदी समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘नीतीश जी की पांचवी जीत तय है’… बस औपचारिकताएं बाकी हैं!’’ पार्टी कार्यालय के बाहर बनाए गए एक अस्थाई तिरपाल में पार्टी के कुछ बुजुर्ग कार्यकर्ता बैठे थे और वे भी ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस करते नजर आ रहे थे।
नालंदा के एक बूथ कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा, ‘‘2005 में आज तक… लोगों ने देखा है कौन सरकार चला रहा है और कौन सिर्फ हवा बनाता है, शोर मचाता है।’’ यादव ने दावा किया कि नीतीश की पहली जीत के बाद से जेडीयू की हर चुनावी जीत के उत्सव में वह शामिल हुए हैं। इस जश्न के दौरान कुछ युवाओं के एक समूह ने जद(यू) के चुनाव चिह्न हरे रंग के थर्मोकोल से बने ‘तीर’ के साथ मार्च किया और इसे दौरान उन्होंने ‘तीर चलेगा, बिहार आगे बढ़ेगा’ के नारे लगाए। पार्टी कार्याल्य में कुछ कार्यकर्ता जलेबी और लड्डू भी बांटते नजर आए।